नीट(NEET) 2021 के कैंडिडेट्स को स्कोरकार्ड फिर से डाउनलोड करने का निर्देश
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने नीट(NEET) 2021 के कैंडिडेट्स को स्कोरकार्ड फिर से डाउनलोड करने का निर्देश दिया, अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर नीट 2021 के कैंडिडेट्स को फिर से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का निर्देश दिया है। एनटीए के अनुसार, एजेंसी ने स्कोरकार्ड में ऑल इंडिया रैंक फॉर काउंसलिंग' के स्थान पर एक नया क्षेत्र 'नीट ऑल इंडिया रैंक' को एड किया है। नम्ब्बरों के आधार पर की गई टाई ब्रेकिंग ।
एनटीए के नोटिस में बताया गया कि नीट यूजी रिजल्ट 2021 के साथ पहले जो ऑल इंडिया रैंक जारी की गई थी, उसमें रैंकिंग के लिए उम्र के आधार पर टाई ब्रेकिंग नहीं की गई थी। पहले रिजल्ट के साथ जारी होने वाली मेरिट लिस्ट में बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स के बाद उम्र के आधार पर टाई-ब्रेकिंग की जाती थी। लेकिन इस बार सिर्फ विषयों में मिले मार्क्स के आधार पर टाई ब्रेकिंग की गई है।
इस साल टाई-ब्रेकिंग क्राइटेरिया का इस्तेमाल नहीं किया, टाई-ब्रेकिंग क्या है?
पिछले साल तक एनटीए मेडिकल प्रवेश परीक्षा में टाई-ब्रेकर के लिए उम्र(Age Group) को एक मानक के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। अधिक उम्र वाले उम्मीदवारों को रैंक सूची में प्राथमिकता दी जाती थी। हालांकि, एजेंसी ने इस साल टाई-ब्रेकिंग क्राइटेरिया का इस्तेमाल नहीं किया है। प्रवेश परीक्षा में 720/720 अंक हासिल करने वाले तीन छात्रों को नीट 2021 में AIR-1 दिया गया है। 12 उम्मीदवारों को AIR-5 मिला है, जबकि दो-दो को AIR- 17 और 19 में रखा गया है।
Medical Education Consultant
Study Abroad Consultant
Visa, Immigration Expert
Future Focused Edu India
Office: 1 Samta Nagar Secter-3
Hiran Magri Udaipur-313001 Raj. Mobile: 9460 551861
9460551841
Comments
Post a Comment