नई नियमों के लागू होने पर विदेश से MBBS करने वाले छात्र रहेंगे फायदे में
कैसे जांनिये सीनियर मेडिकल एजुकेशन कंसलटेंट सय्यद लियाक़त अली Owner, Future Focused Edu India की जुबानी नई दिल्ली देशभर के सभी मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा स्नातक डिग्री MBBS में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। MCI अब नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने मेडिकल पढ़ाई यूजी स्ट्रीम MBBS पढ़ाई में सप्लीमेंट्री वाले छात्रोंके लिए परीक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है NMC के मुताबिक अब MBBS फर्स्ट ईयर में सप्लीमेंट्री आने पर छात्रों को MBBS सेकंड ईयर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा । ऐसे में सप्लीमेंट आने वाले छात्रों को दोबारा पहले वर्ष में पढ़ाई करनी पड़ेगी. इससे पहले सप्लीमेंट्री आने पर छात्रों को दूसरे वर्ष में प्रमोट कर दिया जाता था और वे सप्लीमेंट्री एग्जाम देकर सेकंड ईयर में प्रवेश कर जाते थे । वहीं, नुकसान यह होगा कि अगर कोई मेडिकल यूनिवर्सिटी सप्लीमेंट्री एग्जाम देरी से करवाती है और रिजल्ट आने में देरी होती है तो सेकंड ईयर की पढ़ाई का नुकसान होगा. क्योंकि सेकंड ईयर की क्लासेज पहले ही शुरू हो जाती हैं. नए नियम के मुताबिक सेकंड ईयर व थर्ड ईयर में सप्लीमेंट्री आने पर छात्रों को...