Posts

Showing posts with the label REET 2021 Result

Drop, Repeat कर 2 - 3 साल तक NEET Exam की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स और मौजूदा हालात पर सवाल

Image
ये लेख खास कर उन पैरेंट्स माता-पिता को समर्पित है जिनके बच्चे मेडिकल पढ़ाई के लिए होने वाले NEET Exam के लिए ड्राप कर है Repeat कर रहे है । उन स्टूडेंट्स के लिए भी फायदेमंद है जो 2 - 4 साल Drop, Repeat करने का निश्चय कर चुके है या सरकारी मेडिकल कॉलेज सीट के लिए ये सब करना जिनकी नियति बन चुका है  # 1 साल का कोटा जैसे कोचिंग हब शहरों में कोचिंग की फीस, रहना, खाना, मोबाइल, किताबे, स्टेशनरी आने-जाने ट्रेवलिंग का खर्चा मिला कर 2 से 3 लाख खर्चा + जीवन का अमुल्य 1 साल का निकल जाना # 2 साल का खर्चा 3 से 6 लाख रुपये +जीवन का अमुल्य 2 साल का निकल जाना # कुछ बच्चे तो 9वी, 10 वी कक्षा में ही देश के कोने कोने से कोटा जैसे शहरों में आ कर नीट की कॉचिंग लेने लग जाते है ऐसे बच्चों का 6 - 7 साल का खर्चा 9 से 10 लाख रुपये होता है + जीवन का अमुल्य 2 से 3 साल का निकल जाना। खर्चों पर खर्चे तो होते रहेंगे हम कुछ और चर्चा करते है, सरकारी मेडिकल सीट नही मिलने पर अपने डॉक्टर बनने के सपनों को तोड़ कर B.Sc./B.Pharma/B. Ed./BA/नर्सिंग में एडमिशन क्यों लेता है स्टूडेंट ? इस पर चर्चा करते है। सीधा सा कारण है, लिमि...

REET परीक्षा 2021 के परिणाम इंतजार हुआ समाप्त,जारी हुआ रीट का परिणाम

Image
 Big ब्रेकिंग न्यूज़, अजमेर, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़  2 नवम्बर 2021 REET, परीक्षा 2021 के परिणाम इंतजार हुआ समाप्त, जारी हुआ रीट का परिणाम Rajasthan REET Result 2021: परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर लेवल 1 और लेवर 2 एग्‍जाम एग्‍जाम का रिजल्‍ट और स्‍कोरकार्ड डाउनलोड करें. आज जारी हुआ  रीट परीक्षा 2021 का परिणाम,सुबह 8 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने जारी किया REET Result 2021 : जारी हुआ रीट परीक्षा का रिजल्ट, यह रहा Direct Link REET परिणाम देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ! http://www.reetbser21.com/ReETfoRm2021/HsPage.php राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) का रिजल्ट जारी किया गया है। राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा रीट का आयोजन 26 सितंबर 2021 (रविवार) को दो पारियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई थी। रीट आंसर-की 23 अक्टूबर को जारी हुई थी। रीट लेवल-1 में अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने 148 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। लेवल-2 में श्रीगंगानगर के कीरतसिंह, बीकानेर की सु...