राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, रीट(REET) का पुनः संशोधित रिजल्ट जारी Big ब्रेकिंग न्यूज़, अजमेर, राजस्थान से ब्रेकिंग न्यूज़ 6 दिसंबर 2021 Rajasthan REET 2021 Exam rewised Result Issued: रीट परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर एग्जाम का रिजल्ट और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें. आज जारी हुआ रीट परीक्षा 2021 का परिणाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने जारी किया REET Result 2021 : जारी हुआ रीट परीक्षा का रिजल्ट, यह रहा Direct Link REET परिणाम देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ! http://www.reetbser21.com राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) का रिजल्ट जारी किया गया है। राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा रीट का आयोजन 26 सितंबर 2021 (रविवार) को दो पारियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई थी। रीट आंसर-की 23 अक्टूबर को जारी हुई थी। रीट परीक्षा के लेवल-1 व लेवल-2 की उत्तर कुंजी, आंसर की जाँच पड़ताल करने के लिए आपत्तियों को आमंत्रित करने के बाद राजस्थान बोर्ड अजमेर ने आधिकारिक वेबसाइट पर आज पुनः संशोधित राजस्थान अध्यापक पा...
ये लेख खास कर उन पैरेंट्स माता-पिता को समर्पित है जिनके बच्चे मेडिकल पढ़ाई के लिए होने वाले NEET Exam के लिए ड्राप कर है Repeat कर रहे है । उन स्टूडेंट्स के लिए भी फायदेमंद है जो 2 - 4 साल Drop, Repeat करने का निश्चय कर चुके है या सरकारी मेडिकल कॉलेज सीट के लिए ये सब करना जिनकी नियति बन चुका है # 1 साल का कोटा जैसे कोचिंग हब शहरों में कोचिंग की फीस, रहना, खाना, मोबाइल, किताबे, स्टेशनरी आने-जाने ट्रेवलिंग का खर्चा मिला कर 2 से 3 लाख खर्चा + जीवन का अमुल्य 1 साल का निकल जाना # 2 साल का खर्चा 3 से 6 लाख रुपये +जीवन का अमुल्य 2 साल का निकल जाना # कुछ बच्चे तो 9वी, 10 वी कक्षा में ही देश के कोने कोने से कोटा जैसे शहरों में आ कर नीट की कॉचिंग लेने लग जाते है ऐसे बच्चों का 6 - 7 साल का खर्चा 9 से 10 लाख रुपये होता है + जीवन का अमुल्य 2 से 3 साल का निकल जाना। खर्चों पर खर्चे तो होते रहेंगे हम कुछ और चर्चा करते है, सरकारी मेडिकल सीट नही मिलने पर अपने डॉक्टर बनने के सपनों को तोड़ कर B.Sc./B.Pharma/B. Ed./BA/नर्सिंग में एडमिशन क्यों लेता है स्टूडेंट ? इस पर चर्चा करते है। सीधा सा कारण है, लिमि...
कैसे जांनिये सीनियर मेडिकल एजुकेशन कंसलटेंट सय्यद लियाक़त अली Owner, Future Focused Edu India की जुबानी नई दिल्ली देशभर के सभी मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा स्नातक डिग्री MBBS में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। MCI अब नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने मेडिकल पढ़ाई यूजी स्ट्रीम MBBS पढ़ाई में सप्लीमेंट्री वाले छात्रोंके लिए परीक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है NMC के मुताबिक अब MBBS फर्स्ट ईयर में सप्लीमेंट्री आने पर छात्रों को MBBS सेकंड ईयर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा । ऐसे में सप्लीमेंट आने वाले छात्रों को दोबारा पहले वर्ष में पढ़ाई करनी पड़ेगी. इससे पहले सप्लीमेंट्री आने पर छात्रों को दूसरे वर्ष में प्रमोट कर दिया जाता था और वे सप्लीमेंट्री एग्जाम देकर सेकंड ईयर में प्रवेश कर जाते थे । वहीं, नुकसान यह होगा कि अगर कोई मेडिकल यूनिवर्सिटी सप्लीमेंट्री एग्जाम देरी से करवाती है और रिजल्ट आने में देरी होती है तो सेकंड ईयर की पढ़ाई का नुकसान होगा. क्योंकि सेकंड ईयर की क्लासेज पहले ही शुरू हो जाती हैं. नए नियम के मुताबिक सेकंड ईयर व थर्ड ईयर में सप्लीमेंट्री आने पर छात्रों को...
Comments
Post a Comment