ये लेख खास कर उन पैरेंट्स माता-पिता को समर्पित है जिनके बच्चे मेडिकल पढ़ाई के लिए होने वाले NEET Exam के लिए ड्राप कर है Repeat कर रहे है । उन स्टूडेंट्स के लिए भी फायदेमंद है जो 2 - 4 साल Drop, Repeat करने का निश्चय कर चुके है या सरकारी मेडिकल कॉलेज सीट के लिए ये सब करना जिनकी नियति बन चुका है # 1 साल का कोटा जैसे कोचिंग हब शहरों में कोचिंग की फीस, रहना, खाना, मोबाइल, किताबे, स्टेशनरी आने-जाने ट्रेवलिंग का खर्चा मिला कर 2 से 3 लाख खर्चा + जीवन का अमुल्य 1 साल का निकल जाना # 2 साल का खर्चा 3 से 6 लाख रुपये +जीवन का अमुल्य 2 साल का निकल जाना # कुछ बच्चे तो 9वी, 10 वी कक्षा में ही देश के कोने कोने से कोटा जैसे शहरों में आ कर नीट की कॉचिंग लेने लग जाते है ऐसे बच्चों का 6 - 7 साल का खर्चा 9 से 10 लाख रुपये होता है + जीवन का अमुल्य 2 से 3 साल का निकल जाना। खर्चों पर खर्चे तो होते रहेंगे हम कुछ और चर्चा करते है, सरकारी मेडिकल सीट नही मिलने पर अपने डॉक्टर बनने के सपनों को तोड़ कर B.Sc./B.Pharma/B. Ed./BA/नर्सिंग में एडमिशन क्यों लेता है स्टूडेंट ? इस पर चर्चा करते है। सीधा सा कारण है, लिमि...
Comments
Post a Comment